आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर का शोध एवं विकास प्रकोष्ठ उत्तरी पश्चिमी हिमालय में स्थायी आजीविका के संवर्धन विषय पर 27, 28 और 29 मई को तीन दिवसीय समेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस समेलन का आयोजन भारत सरकार राष्ट्रीय औषध बोर्ड क्षेत्रीय सह-सुगमता केंद्र जोगिंदरनगर हिमाचल प्रदेश, हिमालय उन्नति मिशन तथा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद उत्तर पश्चिमी क्षेत्र चंडीगढ़ के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। कार्यशाला का कार्यक्रम स्थान शाहपुर परिसर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश रहेगा।
कार्यशाला में प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है।इस कार्यशाला में 21 राज्यों के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। समेलन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कार्यशाला के समन्वयक डॉ सचिन कुमार ने बताया कि स्मारिका में आलेख प्रकाशन के लिए शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों से 21 मई तक स्वीकार कर लिए गए हैं। महाविद्यालय प्राचार्य राकेश पठानिया ने डॉ सचिन को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय की उन्नति के साथ साथ शोध,नीति एवं व्यवहारिक दृष्टि से सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।