UPSC सिविल सर्विस फाइनल रिजल्‍ट घोषित; 933 अभ्यर्थी चयनित, इशिता ने किया टॉप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें से 345 अभ्यर्थी अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 72 अभ्यर्थी ST कैटेगरी के हैं। 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार UPSC की परीक्षा में पहले से तीसरे पायदान पर लड़कियों का दबदबा रहा। इशिता किशोर ने पहला रैंक हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रही।

बता दें कि अप्रैल 18 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *