आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप-2023 के तीन मैच हो सकते हैं। उत्तर भारत में मोहाली भी वर्ल्ड कप के वेन्यू में शामिल नहीं है, ऐसे में अब धर्मशाला स्टेडियम की बल्ले-बल्ले हो रही है। धर्मशाला में एकदिवसीय विश्व कप के अधिक मैच होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, उसी लिहाज से एचपीसीए प्रबंधन से अपडेट भी ली जा रही है। हालांकि आईसीसी की ओर से शेड्यूल जारी करने पर ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी तक आईसीसी ने शेड्यूल फाइनल नहीं किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित इस साल के वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत को मिली है। इससे पहले 1987 में भारत-पाक संयुक्त, 1996 में भारत, पाक व सीलॉन संयुक्त व 2011 में भारत-श्रीलंका संयुक्त रूप से चार वर्ष के अंतराल में होने वाले वल्र्ड कप का जिम्मा संभाल चुके हैं।
भारत को मिली वर्ल्ड कप की मेज़बानी के चलते देश में टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी जोरों पर हैं। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के दौरान खेले जाने वाले मुकाबलों के वेन्यू के लिए शहरों की लिस्ट तीन महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी। अब मैचों को शेड्यूल करने के लिए संबंधित क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बातचीत चली हुई है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर से 19 नवंबर को फाइनल के साथ इसका समापन होगा।
दस टीमों के मेगा इवेंट के लिए अहमदाबाद के अलावा बंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदारबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई है। उधर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि वर्ल्ड कप के मैचों का धर्मशाला में आयोजन होना है, वेन्यू में शामिल है। आगामी प्रक्रिया पर बातचीत चल रही है। आईसीसी व बीसीसीआई से ऑफिशियल शेड्यूल जारी होने पर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।