आवाज ए हिमाचल
बंगलुरु। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को बंगलुरु में ऐलान किया है कि जब तक जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं हो जाता, वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है, लेकिन अनुच्छेद 370 को खत्म करके राज्य को तोडक़र कमजोर कर दिया गया। चीन अब जम्मू-कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, जो केवल पाकिस्तान करता था। धारा 370 को हटाकर भाजपा ने यही किया है।
हमारे राज्य में सबसे ज्यादा सेना है, जहां सुरक्षा के नाम पर हर रोज उत्पीडऩ और तलाशी हो रही है। जम्मू-कश्मीर अब खुली जेल बन गया है। हमारे सभी पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। अगर यह उस परिवार के साथ हो सकता है, जहां से मैं मुख्यमंत्री थी, तो यह किसी के भी साथ हो सकता है। इसलिए मैं धारा 370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगी। महबूबा ने कर्नाटक सरकार के शपथग्रहण में कई दलों को न बुलाने पर कहा कि कांग्रेस को अभी और त्याग करना होगा, वरना लोगों के पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं।