आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि कन्या विद्यालय के तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। इसमें कला संकाय की कनिका ठाकुर और नैनसी ने 470 अंक लेकर प्रथम स्थान, मुस्कान चौधरी ने 460 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा शिवानी ठाकुर ने 449 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय की भूमिका ने 465 अंक प्राप्त कर के प्रथम स्थान, कृतिका ठाकुर ने 456 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा आरती में 454 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विज्ञान संकाय की अंकिता ने 472 अंक लेकर प्रथम स्थान, अर्शी ने 455 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा साइना गिल ने 441 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य कुलदीप चंद ने समस्त छात्राओं को बधाई तथा अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करके उत्तम अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया।