आवाज़ ए हिमाचल
5 जनवरी।प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हिमपात का दौर जारी है, जबकि राजधानी शिमला समेत मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बीते दिनों पांच जनवरी को किन्नौर और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी थी।
इसके मद्देनजर इन दोनों जिलों में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। किन्नौर के कल्पा मेंं 18 सेंटीमीटर, लाहौल के केलांग में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई। जानकारी के मुताबिक लाहौल के केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया।