आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। गब्बर सिंह यानि पंजाब किग्ंस के कैप्टन शिखर धवन अपनी गैंग के साथ धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खड़ौता की फिज़ाओं में पहुंचे। जंहा शिखर, हिमाचल टीम के कैप्टन व पंजाब के आलरांउडर लोकल ब्यॉय ऋषि धवन के साथ खूब एजांय करते हुए डांस भी किया। इतना ही नहीं शिखर धवन ने सोशल मीडिया में हैल्लो धर्मशाला लिखकर अपनी वीडियो भी शेयर की है, जिसे लाखों व्यूज व लाईक मिल रहे हैं।
इतना ही नहीं पंजाब किग्ंस व दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भागसूनाग मंदिर के प्राकृतिक जल स्त्रोत व धार्मिक आस्था के प्रतीक जलाशय में भी दिल्ली के कैप्टन डेविड वार्नर, मार्स व अन्य खिलाडिय़ों ने डूबकी लगाई है। इसके साथ ही कई खिलाड़ी मांझी नदी में धौलाधार की बर्फ से निकलने वाले ठंडे पानी में खनियारा के थातरी-जूहल के पास भी शिवम, अथर्वा व बलजीत अठेखेलियां करते हुए नज़र आए हैं, जिनकी फोटो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। वहीं हिमाचली गायक-कलाकारों की प्रस्तुतियां भी पंजाब व दिल्ली के खिलाडिय़ों को खूब पंसद आई हैं।
जबकि अक्षर पटेल भी धर्मशाला के खड़ौता गांव के विलेज रिजार्ट में पहुंचे हैं, जंहा उनका हिमाचली टॉपी पहनाकर स्वागत किया गया है। अब तक तीन दिनों में दिल्ली व पंजाब के खिलाड़ी धौलाधार की फिजाओं में मस्त होते हुए नज़र आए हैं। जिसमें उन्होंने विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुए सोशल मीडिया में भी खूब पोस्टें की हैं, जिससे हिमाचल के पर्यटन को भी नई उड़ान मिल रही है। आज बुधवार 17 मई को धर्मशाला में मेज़बान पंजाब किग्ंस व दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच होने वाले मुकाबले से पहले 14 व 15 मई से दोनों टीमों ने धर्मशाला पहुंचते ही धौलाधार की वादियों को निहार कर एन्जॉय किया है।