आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। समुद्र तल से 1490 मीटर ऊंचाई पर धौलाधार की वादियों की तलहटी में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज बुधवार को पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। इसके साथ ही एक दशक बाद आज धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल का खुमार लौटेगा। पंजाब प्लेऑफ के लिए दम लगाएगी, जबकि दिल्ली अपनी हार का बदला लेना चाहेगी। दिल्ली पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2023 का 64वां मुकाबला बुधवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दिल्ली अपना बदला लेने के लिए पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। एक बार फिर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन आमने-सामने होने वाले हैं। गौर हो कि पीबीकेएस और डीसी ने पिछला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेला था। जहां पंजाब किग्ंस ने जीत हांसिल की थी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में स्थित है, और ये ग्राउंड पंजाब किंग्स का इस सीजन के लिए दूसरा होम ग्राउंड है।
पंजाब किंग्स इलेवन के बैटिंग कोच वसीम जफर ने प्रतियोगिता के प्लेऑफ तक जाने की मंशा को जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली के साथ खेले जाने वाला पहला मैच चुनौती वाला रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रतियोगिता के प्लेआफ से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में उनके उपर किसी तरह का कोई दबाव नही होगा। इसलिए दिल्ली को हम किसी भी तरह से हल्के में नही ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए धर्मशाला में खेले जाने वाले अगले दोनों मैच जीतना हमारे लिए बहुत जरूरी है।