आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान बुधवार को किया जाएगा। बुधवार को ही बंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, वहीं मल्लिकार्जुन खडग़े विधायक दल के नेता का ऐलान करेंगे। मंगलवार शाम सीएम पद के दोनों दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से उनके घर जाकर मिले। दोनों नेता 50-50 फार्मूले से सहमत नहीं हैं। दोनों नेताओं से मुलाकात के बारे में खडग़े सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे। राहुल- सोनिया से बात करने के बाद खडग़े बुधवार को बंगलुरु जाएंगे। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम लगभग तय हो गया है। डीके की संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है।
उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है या फिर पीसीसी चीफ बने रह सकते हैं। एक बड़ा पोर्टफोलियो भी उन्हें मिल सकता है। प्रस्ताव यह भी है कि तीन साल तक सिद्धारमैया सीएम रहें और इसके बाद कुर्सी डीके शिवकुमार को सौंप दें, लेकिन डीके चाहते हैं कि इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। पहले से ही ऐसा सब तय हो कि सिद्धारमैया तय वक्त पर खुद कुर्सी छोड़ दें।