आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्थित प्रदेश की पहली फूल मंडी में लम्बे समय से आढ़तियों द्वारा सक्रिय रूप से फूलों का कारोबार ना करने व लगभग एक वर्ष से फूल मंडी में बनाई गई दुकानों का किराया ना देने के कारण एपीएमसी ने सभी दस की दस दुकाने खाली करवा दी है।
बता दें की परवाणू सेक्टर 6 समीप लगभग दो से ढाई करोड़ की लागत से बनाई गई फूल मंडी में लम्बे समय से फूलों का व्यापार जिस तरीके से और सक्रिय रूप से होना चाहिए था, उस हिसाब से फूल व्यापारी या आढ़ती काम नहीं कर रहे थे। लगभग एक वर्ष से विभाग को कोई भी आर्थिक लाभ या दुकानों का किराया नहीं मिल पा रहा था जिसको लेकर विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया। फूल मंडी में बनी सभी दुकाने खाली करवा ली गई।
वहीं, दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है की फूल मंडी में जो पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए थी, वह भी व्यापारियों को नहीं मिल पाई थीं जिस कारण व्यापारियों को कारोबार करने में परेशानी हो रही थी। ऐसे मे एपीएमसी की एकतरफा कार्रवाई भी सवालों के घेरे मे घिर गयी है।
उधर, परवाणू मंडी के सचिव राजेश कुमार ने बताया की आढ़तियों द्वारा फूल मंडी में बिज़नस पर्याप्त रूप से नहीं किया जा रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए जिन आढ़तियों को फूल कारोबार के लिए दुकाने दी गई थी, उसको खाली करवा कर पोजेशन ले लिया गया है। अब दुकानों को दोबारा किराए पर दिया जाएगा।