आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर।
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 (ए) छोटे व बड़े यातायात वाहनों के लिए बाधित रहा। पठानकोट भरमौर मार्ग पर मंगलवार को अचानक करीब दोपहर 3 बजे गेमन कंपनी का एक टिपर ख़राब हो गया। गेमन कंपनी के इस टिपर की बजह से यातायात पूरा दिन अवरूद्ध रहा। भरमौर में निर्माणाधीन गेमन कंपनी का यह टिपर बाहर किसी जरुरी कार्य से भेजा हुआ था। जो लुणा के नजदीक अचानक ख़राब हो गया।
हैरत की बात यह रही कि साढ़े 3 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी यातायात अवरूद्ध होने का सामाचार एनएच प्राधिकरण को नहीं मिल सका। और न ही कोई अधिकारी और कर्मचारी ने यहां पर आने को जरुरी नहीं समझा। इतना समय बीत जाने के बाबजूद भी कंपनी और एनएच प्राधिकरण ने मशीनरी भेजकर बंद पड़े मार्ग को बहाल करने की कोई कोशिश नहीं की।
चंबा व अन्य जिलों के लिए निकली गाड़ियां भी मार्ग में ही फंसी रही। जिससे मरीजों सहित अन्य जरुरी कार्यों के लिए निकले लोग भी अधर में ही लटक गए। मार्ग बंद होने से निजी एवं सरकारी बसों सहित सैकड़ो छोटे व बड़े वाहनो की शाम साढ़े 6 बजे तक लंबी-लंबी कतारे लगी रही। ऐसे में दूर जाने बाले यात्रियों को काफ़ी परशानी का सामना करना पड़ा।