आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के सेक्टर 05 स्थित (मोक्ष धाम) शमशान घाट के बाहर नगर परिषद ने टाइलें लगाने का कार्य आरम्भ कर दिया है। परवाणू नगर परिषद द्वारा बीते दिनों इस का टेंडर लगाया था। ठेकेदार द्वारा टाइल लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा व उनकी टीम ने मौके पर जाकर कामकाज का जायज़ा लिया। ठेकेदार को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।
बता दें की परवाणू के सेक्टर-05 स्थित मोक्ष धाम (शमशान घाट) को जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने, लाइटें लगाने व शमशान घाट के बाहर वाले रास्ते को पक्का किये जाने की पीआईए व स्थानीय लोगों ने मांग उठाई थी। इसका संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने जल्द ही इस समस्या का समाधान किये जाने की बात कही थी। अब नगर परिषद द्वारा टाइलें लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द पूरा भी कर लिया जाएगा। कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा स्वयं इस कार्य का समय समय पर निरिक्षण कर रहे है।
इस बारे पूछे जाने पर कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की कुछ समय से सेक्टर-05 से लेकर रामबाग तक बढ़िया रोड़ सुविधा, लाइटों की सुविधा व रामबाग के बाहर रास्ते को पक्का किये जाने की मांग उठाई गई थी। नगर परिषद ने उपरोक्त सड़क के किनारे लाइटें लगावा दी थीं और अब रामबाग (शमशान घाट) के बाहर वाले रोड़ पर भी टाइलें लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अनुभव शर्मा ने कहा की जैसे जैसे हमारे पास नगर के विकास के लिए फंड की व्यवस्था होती रहेगी, उसी आधार पर हम नगर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।