आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। हिमाचल में ओल्ड पेंशन बहाली का जश्न तय हो ग है। धर्मशाला में एनपीएस कर्मचारी 28 मई को पूरी सरकार का सत्कार करने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत पूरा मंत्रिमंडल इस जश्र में शामिल होगा और प्रदेश भर से करीब एक लाख कर्मचारी आभार समारोह में हिस्सेदारी निभाएंगे। एनपीएस कर्मचारी महासंघ प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के पहले दिन से इस जश्र की तैयारी कर रहा है। ओपीएस बहाली के धरातल पर उतरते ही कर्मचारी मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल का स्वागत करेंगे। शनिवार को एनपीएस कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी शिमला में प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले थे। वादा पूरा होने के बाद एनपीएस कर्मचारी अब पूरे मंत्रिमंडल के साथ जश्र मनाने की तैयारी में हैं।
धर्मशाला में 28 मई को यह जश्र मनाया जाएगा। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि एक लाख कर्मचारी इस जश्र में शामिल होंगे। एनपीएस महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को सम्मानित करेंगे। महासंघ ने सभी जिलों में ओपीएस बहाली से जुड़े पोस्टर लगाए हैं और सभी कर्मचारियों को जश्र में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है। प्रदीप सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी धन्यवाद किया, क्योंकि उन्होंने भी पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के वक्त कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार सहयोग किया। उन्होंने कर्मचारियों से यह भी अपील की है कि अपने जीपीएफ नंबर के लिए भी जल्द आवेदन करें ताकि यह प्रक्रिया भी समय रहते हो सके। इस मौके पर उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद किया और कहां के संघर्ष के वक्त मीडिया ने भी उन्हें खूब सहयोग दिया है। इस अवसर पर राज्य महासचिव भरत शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष शशि पाल शर्मा, जोगिंद्रनगर ब्लॉक के अध्यक्ष अतुल लखन पाल, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर, जिला महिला विंग उपाध्यक्ष रेखा तथा महासचिव बंदना इत्यादि उपस्थित रहे
।