आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। शनिवार को पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत विशेष अन्वेष्ण इकाई, बद्दी द्वारा गुप्त सूचना के आधार आरोपी पवन सिंह चम्मा पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी घिहर के रिहाशी कमरा से तालाशी के दौरान 10.10 ग्राम चिट्टा ब्रामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन मामला पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी फिरोज खान ने की है।