कार्यवाहक प्राचार्य विश्वजीत ने संभाला कार्यभार
आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। धरकंडी क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय रिडकमार के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज से महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षा का संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विधायक माननीय केवल सिंह पठानिया के अथक प्रयास का फल है कि क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है।
क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों, जिसमें जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, दरीणी के उपप्रधान राजेन्द्र शर्मा, रुलहेड के उप-प्रधान ओम चंद, अक्षय कुमार पूर्व समिति सदस्य, निर्मल सिंह पूर्व प्रधान, पप्पू राम उपप्रधान बोह, नन्द लाल उपप्रधान कनोल, शशि पाल शर्मा प्रधान कांग्रेस कमेटी, निर्मल सिंह पूर्व प्रधान कनोल, जोधा राम पूर्व प्रधान रुलहेड आदि अन्य क्षेत्र के लोगों ने माननीय विधायक का धन्यवाद किया है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में दूर-दराज क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जो अपनी पढ़ाई स्कूल के बाद छोड़ चुके थे। अब सब विद्यार्थी अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. सतीश ठाकुर का संवाद विद्यार्थियों से करवाया गया है, जिससे पता चला कि इन बच्चों में काफी प्रतिभा छुपी हुई है। इस प्रतिभा को कैसे आगे आगे ले जाना है, इस बारे में भी माननीय विधायक से बात करके उसको निखारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा आज से महाविद्यालय में राजनीति-शास्त्र का पेपर आयोजित करवाकर इस महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं का भी संचालन शुरू हो गया है। इस पेपर में आज 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. विश्वजीत ने बताया कि विधायक केवल पठानिया के प्रयास से कॉलेज भवन की भूमि का चयन लगभग पूरा कर लिया गया है। इस क्षेत्र के लोगों को आशा है कि जल्द ही कॉलेज का अपना भवन होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी गई है। यहां तक कि स्कूल के विद्यार्थियों का कहना है कि माननीय केवल पठानिया के प्रयास से हमें अब घर में ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर डॉ सतीश ठाकुर, डॉ संजय शर्मा, प्रोफेसर हाकम चंद, श्रीराम व रवि कुमार उपस्थित थे।