आवाज ए हिमाचल
4 जनवरी। जेल में तैनात कर्मचारियों के मान्यता पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचअारटीसी) की यात्रा के लिए नहीं चल रहे हैं। एेसे में जेल कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिकायत की है। हिमाचल सरकार ने जेल विभाग के कर्मचारियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है।इस सुविधा के लिए पुलिस की तर्ज पर ही जेल कर्मचारियों से प्रतिमाह 110 रुपये की कटौती की जा रही है। लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी ऐसा नहीं मान रहे। 16 सितंबर 2017 को हिमाचल पथ परिवहन निगम के पत्र संख्या HO:5(CP)3/2014 के तहत यह आदेश जारी किया गया था कि जेल कर्मचारियों को भी पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य व राज्य के बाहर निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए कोई दस्तावेज दिखाना होगा। जबकि वर्ष 1999 से लेकर 2017 तक परिवहन बसों में अाना जाना बिना दस्तावेज के मान्य था।
लेकिन अब जेल कर्मचारियों से प्रतिमाह 110 रुपये की कटौती भी करवाई जा रही है और जबरन किराया भी वसूला जा रहा है। जेल विभाग व पुलिस विभाग के वर्दीधारी कर्मचारियों का कार्य, वर्दी, आईकार्ड इत्यादि सब लगभग एक समान है तथा आई कार्ड भी राज्य सरकार द्वारा जारी सरकारी दस्तावेज है। ऐसे में आई कार्ड के बिना अन्य दस्तावेज प्रत्येक बार उपलब्ध करवाना संभव नहीं हो पाता क्योंकि राजकीय कार्य के कई आदेश मौखिक भी होते हैं तथा कई आदेश गोपनीय भी, जिन्हें बसों में आम पब्लिक में खुले लेकर घूमना न तो तार्किक है न ही संभव है।