आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा मोटर अधिनियम के तहत किए चालानों के भुगतान करने के लिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा प्रदेश के करीब तीन लाख 15 हजार लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर पेंडिंग चालानों के मैसेज भेजे हैं। हिमाचल पुलिस ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस में ऑनलाइन लिंक पर क्लीक करके लोगों से चालान का भुगतान करने का आग्रह किया जा रहा है।
इसके अलावा 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन आदलत में मजिस्ट्रेट के समक्ष भी चालान को भुगत सकते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक विंग की ओर से वाहन चालकों को एसएमएस संदेश भेजने और कंपाउंडिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी उपयोग कर रहा है। विशेष रूप से ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में एमवी चालान के मामले में ई-पे के माध्यम से कंपाउंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है।