आवाज ए हिमाचल
4 जनवरी। उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ते गांवों में शराब का कारोबार थमने का नाम ले रहा है और रोजाना कई मामले पकड़े जा रहे हैं। इंदौरा पुलिस ने इनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और तेज कर दी है। आज सुबह पुलिस ने चार अलग अलग जगह पर गश्त के दौरान चार लोगों को हजारो मिलीलीटर शराब सहित काबू किया है ।थाना प्रभारी इंदौरा आईपीएस अभिषेक ने बताया आज वह खुद इंदौरा क्षेत्र ठाकुरद्वारा, राजगीर, गगवाल, उलेहड़िया, भोग्रवां, दीयोठी, काठगढ़ आदि गांवों में पुलिस टीम सहित गश्त पर थे। यहां शराब का कारोबार करने वालों के घरों में शक के आधार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने घरों के आसपास रखी कच्ची शराब को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान इंदौरा क्षेत्र में कुल चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया थाना इंदौरा के अंतर्गत हुई कार्रवाई में सुरिंद्र सिंह निवासी वरोटा को 10 हजार मिलीलीटर, सुखविंदर सिंह निवासी टिब्बी तहसील इंदौरा को 10 हजार मिलीलीटर, सोनिया पत्नी राजेश कुमार निवासी गगवाल को 5 हजार मिलीलीटर और विजय कुमार निवासी पलाख डाकघर भोग्रवां को 5 हजार मिलीलीटर शराब सहित काबू कर थानां इंदौरा में मामले दर्ज किए हैं।एक अन्य कार्रवाई दौरान डमटाल थाना की पुलिस ने भी चक्की खड्ड माजरा में जीतराम निवासी माजरा डाकघर छन्नी वेली को भी 10 हजार मिलीलीटर शराब सहित काबू किया। डमटाल थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।