परवाणू: सेक्टर-6 से सेब मंडी को जोड़ने वाले रोड की हालात वर्षों से खराब, भूमि मालिक को आज तक नहीं दिया मुआवज़ा 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित ठाकुर, परवाणू। परवाणू सेक्टर-6 व ओल्ड हाइवे से सेब मंडी को जोड़ने वाले रोड का एक टुकड़ा कई वर्षों से खराब स्थिति में है, जिसको लेकर उस रोड पर स्थित कई कंपनियों में कार्यरत कंपनी प्रबंधन व काम करने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी में बताया गया की यह रोड़ सेक्टर-6 गुमा स्थित एक परिवार की निजी भूमि पर निकाला गया है, जिसका सरकार व प्रशासन द्वारा आज तक भूमि मालिक को कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। वर्त्तमान स्थिति में इस खराब पड़े रोड का लगभग दो सौ से चार सौ मीटर का ही एक हिस्सा बहुत बुरी दशा में पड़ा हुआ है और उसके आगे का रोड़ सेब मंडी प्रबंधन व एपीएमसी द्वारा बिलकुल चकाचक बनाया हुआ है, जोकि इस इस छोटे से रोड़ के टुकड़े के साथ व साथ ही भूमि मालिक के साथ भी अन्याय है। यदि इस रोड़ को भूमि मालिक बंद कर दे तो सेब मंडी को भी सीज़न में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। इस बारे नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी  विभाग से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह रोड़ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है |

जल्द मुआवज़ा नहीं दिया तो रोड कर दिया जाएगा बंद: अवतार सिंह ठाकुर

उधर, इस रोड़ को लेकर भूमि मालिक अवतार सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रोड़ उनकी मलकियत भूमि (एक बीघा और सात विस्वा क्षेत्रफल) में है, वह इस ज़मीन के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि उनको इस भूमि की सरकार और प्रशासन कि तरफ से एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई। ठाकुर ने कहा यदि सरकार इस पूरी भूमि का मुआवजा उन्हें दे देती है तो जितनी आवश्यक भूमि रोड़ के लिए आवश्यक होगी वह उतनी भूमि प्रशासन व सरकार को और दे देंगे। अवतार ने कहा कि उनके पास इस पुरे रोड़ को बंद करने का कोर्ट ऑर्डर भी है, परन्तु किसी को कोई परेशानी न हो इसलिए आज तक इस रोड़ को बंद नहीं किया परन्तु अब स्थिति गंभीर बन चुकी है, यदि सरकार व प्रशासन उन्हें सही मुआवजा नहीं देता तो मज़बूरी में उन्हें कोई न कोई आवश्यक व कठोर कदम उठाना ही पड़ेगा और इसका सीधा असर वहाँ पर स्थित उद्योगों को, सेब मंडी को और प्रशासन को उठाना पड़ेगा। अवतार सिंह ठाकुर ने सरकार व प्रशासन से निवेदन किया की जल्द ही इस पूरी भूमि का मसला सुलझाकर पेमेंट कर दी जाए अन्यथा मजबूरन हमारी निजी भूमि पर बने इस रोड़ को बंद कर दिया जाएगा।

टकसाल पंचायत उप प्रधान के बोल :- परवाणू ग्राम पंचायत टकसाल के उप प्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि इस रोड़ के टुकड़े का मुआवज़ा न मिलने को लेकर विवाद चल रहा है। जब तक ये विवाद सुलझ नहीं जाता तब तक रोड़ को पक्का नहीं किया जा सकता। इस मामले को सरकार व प्रशासन द्वारा ही भूमि मालिक से बात कर व उपयुक्त मुआवजा देकर सुलझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *