आवाज़ ए हिमाचल
जयसिंहपुर। उपमंडल जयसिंहपुर की संघोल पंचायत के अजय कुमार के सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने से संघोल में खुशी का माहौल है। अजय कुमार हाल ही में लेफ्टिनेंट कर्नल पदोन्नत हुए हैं। जयसिंहपुर के संघोल गांव के कैप्टन प्रीतम चंद के बेटे अजय कुमार की आरंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय सुबाथू में हुई है। उसके उपरांत उन्होंने सैनिक स्कूल सुजानपुर से छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई की।
डीएवी कालेज चंडीगढ़ से बीएससी, धर्मशाला बीएड कालेज से बीएड व एचपीयू से अजय कुमार ने एमटीए किया है। वर्ष 2007 में सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद ओटीए चेन्नई में दो वर्ष तक अजय की ट्रेनिंग हुई। साल 2009 में उन्हें आर्मी की इंजीनियर कोर में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन मिला। 14 साल के कार्यकाल के दौरान अजय कुमार असम, अरुणाचल प्रदेश, पुणे, सिक्किम, मेरठ, जम्मू कश्मीर व कोलकाता में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में अजय कुमार कोलकाता में बतौर जनरल स्टाफ ऑफिसर इंजीनियर्स में तैनात हैं।