आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। केवल सिंह पठानिया के विधायक बनने के साथ ही सिहवां, मंझग्रां, द्रम्मण की हजारों लोगों का पानी की नियमित सप्लाई का वे सपना भी साकार होता दिख रहा है, जिसे उन्होंने पूर्व की वीरभद्र सिंह की सरकार में देखा था। केवल पठानिया ने विधायक बनने के बाद सबसे पहले अपना पूरा फोकस मंझग्रां में उठाऊ सिंचाई योजना और पेयजल योजना को आरंभ करवाने पर लगा दिया। केवल पठानिया के प्रयासों का ही नतीजा है कि कुछ ही दिनों में सिहवां, मंझग्रां, द्रम्मण व भरनोली के कुछ हिस्से के हज़ारों लोगों को रोजाना नियमित पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
अहम यह है कि इस योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। पानी को खड्ड से उठाने के बाद फिल्टर किया जाएगा। इसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए पानी को पहले फिल्टर किया जाएगा तथा उसी के बाद इसकी सप्लाई होगी।
विधायक केवल पठानिया के निर्देशों के बाद पिछले दिनों शाहपुर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा ने सहायक अभियंता अनिल व कनिष्ठ अभियंता ऋषव के साथ मौके पर जाकर योजना का निरीक्षण भी किया था। अमित डोगरा की माने तो योजना पूरी तरह से तैयार है तथा जल्द ही लोगों को नियमित पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। विधायक केवल सिंह पठानिया के प्रयासों से लोग खुश हैं।
ये भी पढ़ें:- रंग लाए विधायक केवल पठानिया के प्रयास, शाहपुर अस्पताल में पहली बार स्किन ड्राफ्टिंग की सफल सर्जरी
यहां बता दें कि जल शक्ति विभाग की यह योजना काफी सालों से लटकी पड़ी थी, जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इस योजना के शुरू होने के बाद सिहवां, मंझग्रां, द्रम्मण व भरनोली क्षेत्र के कुछ हिस्से में पीने के पानी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। वर्तमान में इन क्षेत्रों को नियमित पानी नहीं मिल रहा है, जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें आ रही थी।
केवल पठानिया ने विधायक बनने के बाद 31 मार्च तक इस योजना को पूरा करने का टारगेट रखा था। इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की तथा खुद भी रोजाना इसकी फीडबैक लेते रहे। विधायक केवल पठानिया की इस मुहिम का ही नतीजा है कि यह योजना लगभग पूरी तरह से तैयार हो गई है तथा जल्द ही लोगों को नियमित व स्वच्छ पानी लोगों को मिलेगा। सरकार ने बिजली कनेक्शन के लिए भी राशि जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें:- शाहपुर पहुंची 15 इलेक्ट्रिक बसें, विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया स्वागत
पूर्व भाजपा सरकार ने जानबूझ कर लटकाए रखा था ये कार्य : केवल पठानिया
विधायक केवल पठानिया ने कहा कि इस योजना के तहत सिहवां, मंझग्रां, द्रम्मण को पानी की नियमित सप्लाई देना उनका सपना था, लेकिन भाजपा की पिछली सरकार ने इसके कार्य को जानबूझ कर लटकाए रखा। उन्होंने कहा कि योजना पूरी तरह से तैयार है तथा जल्द ही लोगों को साफ पानी की नियमित सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी। लोगों को अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। रोजाना पानी मिलेगा।
केवल पठानिया ने कह कि उन्होंने अधिकारियों को 31 मार्च तक इस पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन बिजली कनेक्शन की औपचारिकताएं पूरी करने में थोड़ा समय लग गया। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन के लिए सरकार ने राशि जारी कर दी है। इस योजना से पानी की समस्या लोगों को राहत मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:- केवल सिंह पठानिया ने भाजपा सरकार पर कुप्रबंधन व मुनाफाखोरी करने का लगाया आरोप