आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। के.सी.सी. बैंक प्रबंधन द्वारा डिमोट व सस्पैंड किए 2 अधिकारियों को फिर से बहाल कर दिया है। यह फैसला सोमवार को हुई बी.ओ.डी. की बैठक में लिया गया। बी.ओ.डी. की बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने की। इस दौरान बैंक प्रबंधन द्वारा धर्मशाला मुख्यालय से डिमोट किए गए एक अधिकारी व बीड़ बिङ्क्षलग ब्रांच से सस्पैंड किए अधिकारी को बहाल करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए बाकायदा बी.ओ.डी. में प्रस्ताव लाया गया था।
बी.ओ.डी. में 3 अधिकारियों की सेवा बहाल करने को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें 2 अधिकारियों को बहाल करने पर बोर्ड ने सहमति दी और ऊना के एक अन्य अधिकारी को बहाल करने के फैसले को अगली बी.ओ.डी. के लिए स्थगित कर दिया गया। अब अगली बी.ओ.डी. की बैठक में उक्त अधिकारी को बहाल करने को लेकर बोर्ड निर्णय देगा। कुलदीप पठानिया ने बताया कि बैठक के दौरान नाबार्ड को भेजने हेतु कम्प्लाइंस तैयार किया गया। नाबार्ड को 20 अप्रैल से पहले कम्प्लाइंस भेजना है, जिसके चलते बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक अधिकारी व बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स शामिल रहे।