आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। जिला मुख्यालय के साथ लगते वार्ड नंबर चार (शिवनगर) की 24 वर्षीय वंशिका को जर्मनी की अंतरराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सवेगन 70 लाख रुपए का सालान पैकेज देगी। वंशिका को अंतरराष्ट्रीय कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर स्पेशलिस्ट के पद पर तैनाती दी गई है। ऐसे में वंशिका के परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि हमीरपुर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर चार की वंशिका पुत्री मनोज हांडा ने हिम अकादमी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वंशिका ने विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने का मन बनाया। वंशिका ने कम्प्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी के मशहूर शिक्षण संस्थान एफएयू से मास्टर डाटा साइंस में दाखिला लिया।
अपने शैक्षणिक शोध में पारंगत वंशिका को अपनी पढ़ाई के दौरान ही जर्मनी की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कंपनी वोक्स वेगन ने 70 लाख के सालाना पैकेज के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर स्पेशलिस्ट के पद पर तैनाती दी है, जो यहां विदेशी छात्रों के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। इस उपलब्धि पर वंशिका के घर पर खुशी का माहौल है।
वंशिका के पिता एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं तथा माता नीलम हांडा हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की प्रवक्ता हैं। खास बात यह है वंशिका को अपनी स्कूली तथा आगे की बोर्ड की सभी परीक्षाओं में अव्वल रहने पर स्कॉलरशिप भी मिलती रही है। वंशिका को पढ़ाई के साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना भी बेहद पसंद है। वंशिका इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। वहीं हमीरपुर की बेटी वंशिका का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है।