आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक अजय भरमौरी का नया गाना “सुरमेंदानी री डब्बी” उनके अपने यूट्यूब चैनल ‘Ajay Bharmouri’ पर रिलीज हो चुका है। इस गाने को डॉ. सुशांत ठाकुर ने लिखा है और इस गाने को म्यूजिक सुरेंदर नेगी ने दिया है। सिसके आलावा इस गाने को जिला काँगड़ा के अंतर्गत पड़ते रेहलू और धर्मशाला की सुन्दर वादियों में फिल्माया गया है और मोडल का अभिनय तानिया वर्मा ने बखूबी ढंग से किया है। इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया है और ढेर सारा प्यार मिल रहा है। 13 अप्रैल को रिलीज हुए इस गाने को अब तक हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं।
अजय भरमौरी ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों को मेरा ये गाना अच्छा लगेगा और जितना प्यार मेरे बाकी गानों को दिया उतना ही प्यार इस गाने को भी मिलेगा। गौर रहे कि लोक गायक अजय भरमौरी को लोक गीतों के गायन के साथ-साथ शिव नुआला गायन में अच्छी खासी ख्याति प्राप्त है। यही कारण है कि उन्हें लोग दूर-दूर से शिव नुआले के गायन के लिए बुलाते हैं और वे पूरी रत शिव कि महिमा का गुणगान करते हैं। हाल ही में धारकंडी के सल्ली में हिमालयन गद्दी यूनियन कि ओर से करवाए गए वार्षिक शिव नुआले में पूरी रात अपनी टीम के साथ भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए नुआले के पारम्परिक गीतों का गायन कर सैंकड़ों लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। इस वार्षिक नुआले में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की थी।
भरमौरी ने बताया कि वे आगे भी लोगों के मनोरंजन के लिए और अपनी गद्दी कल्चर व गद्दी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अच्छे-अच्छे गाने अपने दर्शकों के बीच लातें रहेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रसिद्ध लोक गायक अजय भरमौरी के दर्जनों गाने रिलीज हो चुके हैं। इनमें जोवन-1, जोवन-2, चिड़िए, हरण शिकार पार्ट-1 व 2, लोक सुर धारा पार्ट-1,2,3,4, नदिया रे किनारे, संभुआ हिनजुआ, ठेकेदारा, फुलियां दरेका, इन्द्रू नाग लोकभाजन पार्ट 1 एंड 2 व लटकियो आदि शामिल हैं, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया है और ढेर सारा प्यार दिया है।
ये भी पढ़ें:- हिमाचली लोक गायक अजय भरमौरी का नया गाना ‘रंग जोवनुआ’ रिलीज