आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित पिंक पैलेस में सूही माता के चिह्नों की पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय ऐतिहासिक जातर मेला शुरू हुआ। चंबा की रानी सुनयना की याद में हर वर्ष आयोजित होने वाले सूही जातर मेले में गद्दी समुदाय की महिलाएं, विद्यालयों की छात्राएं और शहर की महिलाएं विशेष रूप से भाग लेती हैं।
गद्दी समुदाय की महिलाएं घुरेई गायन करती हैं। जिसे सुन और देखकर सबकी आंखों से अश्रुधारा प्रवाहित होती है। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने पिंक पैलेस में सूही माता के चिह्नों की पूजा-अर्चना की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष शोभायात्रा में शामिल हुए।