आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 और 12 अप्रैल को देशभर में कोविड से निपटने के लिए माक ड्रिल आयोजित की जायेगी। कोविड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के लिए एडवाइजारी जारी हुई है और सबको सतर्क रहने को कहा गया है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार दोपहर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअली तरीके से कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है।
उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को लेकर मॉक ड्रिल करने को कहा है। इसके अलावा आठ और नौ अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह भी किया है। मांडावया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा। कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ानी होगी।