परवाणू के कामली गांव में लंगर हॉल के निर्माण कार्य के पक्ष में ग्रामीण हुए लामबंद

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

ब्यूरो, परवाणू। परवाणू के निकटवर्ती कामली गांव में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर गांववासी खुलकर पक्ष में सामने आ गए हैं। गांववासियों का कहना है कि यहां डेरा बाबा जवाहर सिंह कमेटी द्वारा लंगर हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त कमेटी के स्थानीय गाँववासी भी सदस्य हैं, जिसके चलते गाँव के लोग सिर्फ निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे हैं। निर्माण का पूरा खर्चा डेरा बाबा जवाहर सिंह कमेटी द्वारा किया जा रहा है, अतः यह कहना गलत है कि गाँववासी उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के जरिए कब्ज़ा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एक व्यक्ति की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने उक्त जगह निर्माण कार्य रुकवाने के नोटिस चस्पा करवा दिए थे, जिसका कामली गाँव के बाशिंदों ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस विषय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, टकसाल पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, महिला मंडल सदस्य, स्थानीय निवासी यशपाल ठाकुर, नराता राम समेत बड़ी संख्या में कामली गाँव के स्थाई निवासी उपस्थित थे।

गाँव वासियों की तरफ से बोलते हुए यशपाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें किसी तरह के नोटिस की कोई सूचना नहीं है, अतः लंगर निर्माण का कार्य वे नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा की गाँव में हरिपुर वाले बाबा जी का झंडा है, जिसकी देखरेख गाँव के लोग करते हैं। यहां लंगर भी करवाया जाता है। अब वहां डेरा बाबा जवाहर सिंह कमेटी द्वारा लंगर हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है। जहाँ निर्माण करवाया जा रहा है, वो खसरा नंबर 350 पर रेवेन्यू रिकॉर्ड में भी देव स्थान का कब्ज़ा है। इस ज़मीन का लगभग चार महीने पहले नायब तहसीलदार व पटवारी द्वारा मौके पर निरिक्षण भी किया जा चूका है। इसके बावजूद चार महीने बाद इस धार्मिक कार्य में बेवजह अड़चन डाली जा रही है। गाँववासियों का कहना है की यदि नायब तहसीलदार ने निर्माण कार्य रोकने के निर्देश जारी किये है तो उस से पहले गाँव के लोगों का पक्ष क्यों नहीं सुना गया। गाँववासियों का कहना है कि वे निर्माण कार्य नहीं रोकेंगे व निर्माण कार्य में डेरा बाबा जवाहर सिंह कमेटी का पूरा सहयोग करेंगे ताकि लंगर हॉल बनने से लोगों को सुविधा मिल सके।

इस बारे जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर का कहना है की कामली में वर्षो से बाबा जी का झंडा है, जिसकी देखरेख पुश्त दर पुश्त गाँव के लोग कर रहे है। यहाँ हरिपुर बाबा जी की कमेटी द्वारा लंगर हॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी स्थानीय लोग केवल देखभाल कर रहे है। इस पुण्य कार्य में बेवजह अड़चन डालना गलत है। रेवेनुए डिपार्टमेंट से अनुरोध है की अपने रिकॉर्ड चेक करके पूरी स्थिति को साफ़ करे। निर्माण कार्य रोकने का कोई औचित्य यहाँ नहीं बनता है।

उधर, ग्राम पंचायत टकसाल की प्रधान संतोष कुमारी का कहना है कि उक्त स्थान पर लंगर हॉल का पूरा खर्चा हरिपुर वाले बाबा जी की गद्दी द्वारा दिया जा रहा है। गाँव वालों की यह आस्था का केंद्र है। इसलिए गाँव वाले इस निर्माण कार्य की देख रेख कर रहे हैं। रेवेन्यू विभाग ही इस बारे स्थिति साफ़ कर सकता है। रेवेन्यू विभाग जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *