तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस; सतर्कता ही बचाव, भीड़ वाले स्थानों पर मास्क जरूर पहनें: सीएम सुक्खू 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। लोगों को अब कोरोना के साथ जीना होगा। इसके लिए सतर्कता जरूरी है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ पार्लियामेंटेरियन ऑन पॉपुलेशन एंड डेवलपमेंट (IAPPD) द्वारा ‘भारत में महामारी के दौरान और उसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विधायकों की मजबूत भूमिका’ विषय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

एक्टिव कोरोना केस 1500 के करीब
31 दिसंबर को प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था। अब 1600 से भी ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। इसे देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है, जितनी अधिक संख्या में लोगों की जांच की जा रही हैं, कोरोना के मामले में भी उतने ही अधिक सामने आ रहे हैं।

IGMC और टांडा में 6 महीने में रोबोटिक सर्जरी होगी शुरू: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा और IGMC में अगले 6 महीनों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे न केवल मरीजों के कीमती समय की बचत होगी, बल्कि इससे सटीक परिणाम भी मिलेंगे। IGMC शिमला में पैट ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। टांडा में पैट स्कैन मशीन लगाने के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान IAPPD की उपाध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें एसोसिएशन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सहित कई विधायक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *