आवाज ए हिमाचल
31 दिसम्बर। नववर्ष को लेकर भले ही पुलिस व जिला प्रशासन ने इस बार जिला कांगड़ा में नियम कड़े बनाए हैं। इसके बावजूद पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज पर्यटकों से गुलजार हो गई है। मैक्लोडगंज व धर्मशाला के सभी 300 होटलों में 65 फीसद से अधिक बुक हैं। नववर्ष को लेकर बुधवार शाम को ही पर्यटक मैक्लोडगंज पहुंच चुके हैंपर्यटकों के आने का कारण ये भी है कि प्रशासन ने होटलों के भीतर न्यू इयर पार्टी आयोजित करने की अनुमति दे दी है। होटल संचालक अपने होटल के भीतर हाॅल में डीजे पार्टी आयोजित कर सकते हैं। इन पार्टियों में आने के लिए पर्यटकों की संबंधित होटल में बुकिंग होना जरूरी है।
इसके अलावा पर्यटकों के लिए अच्छी बात ये है कि होटलों में 500 रुपये न्यूनतम दर पर भी कमरे मिल जा रहे हैं। इतने सस्ते दामों पर दोबारा मैक्लोडगंज में होटल मिलने संभव ही नहीं है। इन सभी पहलुयों को देखते हुए पर्यटक मैक्लोडगंज आ गए हैं। उधर होटल एसोसएिशन अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि सभी होटलों में न्यू इयर पार्टियां रखी हैं। सरकार व प्रशासन के तय नियमों के अनुसार ही न्यू इयर बनाया जाएगा।