14 तक जारी रहेगा हिम सुरक्षा अभियान

Spread the love

आवाज  ए हिमाचल

31 दिसम्बर। जिला कांगड़ा में चल रहा हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग के अच्छे परिणामों और कोरोना स्ट्रेन के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान की अवधि को बढ़ा दिया है। अब हिम सुरक्षा अभियान 14 जनवरी तक जारी रहेगा। इससे पहले ये अभियान 27 दिसंबर तक चलता था।जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद ही इस अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें जिले की 16 लाख आबादी को कवर किया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें आंगनबाड़ी व आशा वर्करों के साथ घर-घर दस्तक देंगी और लोगों को कोरोना के प्रति जानकारी देने के साथ-साथ लक्षण पाए जाने वाले लोगों को जांच की सलाह देंगे।

अभियान के तहत टीबी, उच्च रक्तचाप, शूगर व कैंसर के मरीजों के रोगियों की भी पहचान की जाएगी। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए समाज की भागीदारी आवश्यक है और सभी स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें और सही जानकारी साझा करें। कोरोना से बचाव के लिए जब भी कोई लक्षण आएं तो तुरंत अपनी जांच करवाएं और सुरक्षा नियमों के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी अपनाते हुए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *