आवाज़ ए हिमाचल
आशीष पटियाल
31 दिसंबर।शाहपुर नगर पंचायत के प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह जारी हो जाएंगे।31 दिसंबर यानी आज सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।शाहपुर नगर पंचायत में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों की नजरें एसडीएम शाहपुर के कार्यालय पर टिकी हुई है कि कौन-कौन अपने नामांकन पत्र वापस लेता है।आज शाम तीन बजे के बाद चुनाव प्रत्याशियों को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी साथ ही चुनाव चिन्ह मिलते ही शाहपुर चुनावी रंग में रंग जाएगा।
उम्मीदवारों ने हालांकि पहले ही बिना चिन्ह मिले ही डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है,लेकिन अब यह प्रचार अभियान और उफान पकड़ेगा।यहां बता दे कि शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों से 38 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।सबसे अधिक नामांकन वार्ड पांच चन्दरुणं,वार्ड 7 मंझियार व वार्ड 6 गोरड़ा से भरे गए है,जबकि वार्ड दो हाड़ा से सबसे कम केवल दो नामांकन पत्र ही दाखिल हुए है।
* पंचायती राज चुनावों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर आज से पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास, पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के लिए पंचायत मुख्यालय या अन्य अधिसूचित कार्यालय या भवन में होगा। जिला परिषद व पंचायत समिति प्रत्याशी को नामांकन में अन्य दस्तावेजों के अलावा निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना होगा।
इसे नोटरी या तहसीलदार या नायब तहसीलदार से प्रमाणित करवाना अनिवार्य होगा। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होगा।प्रत्याशी 31 दिसंबर, एक व दो जनवरी को दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नाम वापस लेने का समय पूरा होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 17, 19 व 21 जनवरी को सुबह आठ से सायं चार बजे तक मतदान होगा। पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी।
* शाहपुर के ज़िला परिषद के SDM कार्यालय शाहपुर तो BDC के रैत में होंगे नामांकन
शाहपुर के तहत पड़ने वाले चार ज़िला परिषद वार्डो के नामांकन एसडीएम कार्यालय शाहपुर में होंगे।पंचायत समिति रैत के तहत तमाम वार्डों के नामांकन विकास खंड अधिकारी रैत के कार्यालय में होंगे।