आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
जल शक्ति विभाग मंडल नादौन के अंतर्गत आने वाली दोबड़पट्टा सिंचाई योजना की आज गांव वासियों द्वारा इस परियोजना की पुरानी कमेटी को भंग कर करके नई कमेटी का गठन किया गया । प्राप्त समाचार के अनुसार नई कमेटी के गठन में ग्राम पंचायत बड़ा के लगभग 12 गांवों के लोगों ने भाग लिया । जिसमे गांव चमराल, झगड़ियाल, सरूह, डब्बर पट्टा, जंगली, अमरोटा, दरियाल, जोल, कल्लर, दोबड़ पट्टा, बाग, ढनयां के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में उपस्थित लोगों ने दोबड़ पट्टा सिंचाई परियोजना के निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं पर गहरा चिंतन किया और उपस्थित इन गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि इस सिचाई परियोजना के कार्य की देखरेख के लिए बनाई गई पुरानी कमेटी को भंग किया जाए एवम नई कमेटी का गठन किया जाए ।
इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा नई कमेटी गठित कर के सुदर्शन जरियाल को दोबड़ पट्टा सिंचाई परियोजना का प्रधान चुना गया । वरिष्ठ उपप्रधान गुरदियाल सिंह, उप प्रधान कुलदीप पटियाल, सचिव श्री लाल चंद, वित्त सचिव हरवंश चौधरी, को चुना गया एवम कमेटी के सदस्यों में प्रत्येक गांव से विनोद कुमार, विजय कुमार, भीर सिंह, किशोरी लाल, किशन चंद, रोहित पटियाल, अमरजीत सिंह, निर्मल सिंह, ज्ञान चंद, देव राज, प्रदीप राणा, वीरेंद्र पटियाल, विपिन पटियाल, अजीत कुमार, राजिन्दर कुमार, कुलवंत सिंह, राज कुमार , प्रदीप कुमार, अमर सिंह, पंकज जरियाल, आशीष डोगरा, देव राज, नरेश कुमार को चयनित किया गया ।
कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सुदर्शन जरियाल ने बताया कि दोबड़ पट्टा सिचाई परियोजना की नई गठित कमेटी अतिशीघ्र जल शक्ति विभाग के गगाल ( नादौन ) स्थित कार्यालय में विभागीय अधिकारी से संपर्क करेगी । एवम नई कमेटी के गठन के बारे में अवगत करवाएगी । ओर दोबड़ पट्टा सिंचाई परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा करेगी।