आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर क्षेत्र में तीन दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नूरपुर के बदुही मैदान में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा उक्त प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित व उत्साहित करना है ताकि युवा वर्ग नशों से दूर रह सके। अकिल बख्शी ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता एक गैर राजनीतिक होगी तथा मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्र के उन खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया जाएगा जो खेलों में क्षेत्र के लिए बेहतर प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने बताया कि इस टूनामेंट के लिए अब तक लगभग 20 टीमें रजिस्टर हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक होगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 51 00 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा पांचवे से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को नकद ईनाम व स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया जाएगा। अकिल में कहा कि सभा द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि उक्त प्रतियोगिता बिल्कुल पारदर्शी व नियमों के अंतर्गत करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया या कोई भी खिलाड़ी नशे में सम्मिलित पाया गया तो उक्त खिलाड़ी की टीम को उसी समय बाहर कर दिया जाएगा।