आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सुर्यवंशी, शाहपुर। अटल मेडिकल यूनिवर्सटी में पोस्ट बेसिक बीएसी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के निकले नतीजे में सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग लंजोत शाहपुर की छात्रा निशा धीमान ने पूरे हिमाचल में 5वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ कॉलेज का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।
इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष कमल शर्मा ने निशा धीमान का मुंह मीठा करके प्रिंसिपल सहित स्टाफ व परिजनों को बधाई दी और बाकी छात्रों को भी उससे प्रेरणा लेने को कहा। इससे पहले भी जीएनएम प्रथम वर्ष में निशा ने हिमाचल भर पहला स्थान हासिल किया था। इस मौके पर प्रिंसिपल ए. अखिला, वाइस प्रिंसिपल जैस्मिन शर्मिला, शिवानी धीमान सहित सभी स्टाफ ने मिलकर छात्रा निशा धीमान की होंसला अफजाई की।
इस दौरान कमल शर्मा ने कहा कि उनके कॉलेज का परिणाम हर वर्ष सभी क्लासेज का शत प्रतिशत रहता है। हर क्लास में कोई न कोई विद्यार्थी प्रदेश भर में पहले दस स्थानों में अच्छे स्थान पर रहता है। उनके विधार्थी आज देश भर में मिल्ट्री नर्स सर्विस से लेकर एम्स जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो कॉलेज के लिए अत्यंत खुशी की बात है।