आवाज ए हिमाचल
30 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण के चलते मंडी जिला में दो और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक सरकाघाट और दूसरा जोगिद्रंनगर का रहने वाला था। सरकाघाट के नवाही क्षेत्र के 57 वर्षीय व्यक्ति को 12 तारीख को नेरचौक मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और सुबह आठ बजे के करीब इनकी मौत हो गई, जबकि जोगिद्रंनगर क्षेत्र के 61 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार शाम को ही नेरचौक मेडिकल कालेज में लाया गया था और यहां इसे ब्रौड डेड अंकित किया गया है। मेडिकल कालेज प्रशासन ने खबर की पुष्टि की हैै।
अब बात करे मंडी जिला में कोविड-19 की स्थिति की तो पिछले कल मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए थे औैर 84 रोगी रिकवर हुए थे। आज अभी तक जिला में दो ही नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिला मे अब तक कोरोना संक्रमण के 9609 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब 555 एक्टिव हैं। अब तक 8937 लोग जिलाभर में कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना मुक्त भी हुए हैं और 117 लोगों की जिलाभर में कोरोना के कारण मौत भी हुई है।