आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भरमौर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका में विश्व जल दिवस मनाया गया। सबसे पहले प्रातः कालीन सभा में प्रभारी अध्यापक नेक राज व स्वयंसेवी अध्यापक अमित कुमार ने विश्व जल दिवस के विषय पर विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। बच्चों ने भी अध्यापकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना।
अध्यापक नेक राज ने बच्चों को बताया कि ‘जल है तो कल है’ हमें पानी को व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए और हमें अपने आस-पास के जल स्त्रोतों को भी साफ़-सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत सुन्दर-सुन्दर पेंटिंग बनाई। पंचम कक्षा में मधुबाला प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा अखिलेश उत्तम तृतीय स्थान पर रहा। चौथी कक्षा में हर्षित प्रथम, नंदनी द्वितीय तथा विरेन आजाद तृतीय स्थान पर रहा। तीसरी कक्षा में अरूण कुमार प्रथम, अक्षित अत्री द्वितीय तथा सोनम सोई तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने प्रतिभागियों के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।