आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने भूकंप की पुष्टि की। प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 19 मिनट से 10 बजकर 21 मिनट तक राज्य में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई और इसका कंेद्र हिंदू कुश क्षेत्र के आसपास 36.09 डिग्री अक्षांश और 71.35 डिग्री देशांतर पर था। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दो से तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। किन्नौर में देर रात को एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे। बताया जाता है कि बीती रात 12 बजकर 51 मिनट पर फिर 2.8 तीव्रता के झटके किन्नौर में महसूस किए गए।
मंडी जिले में एक सरकारी इमारत में दरारें आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में जमीन के अंदर 156 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही। भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। कांगड़ा के लंज की रजनी रानी ने कहां कि वह घर पर सोई हुई थीं। ऐसा लगा जैसे कोई उनका हिला रहा है, उठकर भूकंप के झटके महसूस होने लगे।
नगरोटा सूरियां की पंचायत मसरूर के गांव सापरी निवासी सिकंदर सिंह ने बताया कि वह अपने कमरे में बिस्तर पर लेटे थे कि अचानक उन्हें झटके लगे। खिड़कियों के शीशे भी चटकने की आवाज आई। वह घबराकर बाहर की ओर भागे। बाहर उनका पालतू कुत्ता भी जोर जोर से भौंक रहा था। बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन की निशा शर्मा ने बताया कि वे अपने बिस्तर पर लेट कर टीवी देख रही थीं। अचानक बिस्तर जोर-जोर से हिलने लगा। इस बीच में जल्दी से बाहर निकली और परिवार के अन्य सदस्यों को भी सचेत कर दिया।