पठानकोट: चाइनीज डोर में फंसे बगुले को युवाओं ने बचाया

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राजन वर्मा, पठानकोट। खतरनाक चाइनीज डोर के कारण जहां इंसानों को काफी नुकसान पहुंचता है, वहीं इसके कारण काफी बार पक्षियों की भी जान चली जाती है। अकसर पेड़ों पर चाइनीज डोर (गट्टू) की वजह से पक्षी फंसे रहकर तड़पते हुए दिखाई देते है। जिनकी लोगों द्वारा मदद करके उन्हें बचाने की भी कोशिश की जाती है। आज भी पठानकोट काठवाला पुल स्थित ध्रुव पार्क के नजदीक सुबह सैर करने आए युवाओं को सफेद रंग का एक बगुला पक्षी बुरी तरह से चाइनीज डोर में फंसा हुआ नजर आया। यदि उसकी समय पर सहायता नहीं की जाती तो उसकी मौत हो सकती थी। युवा अनिल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, पवन कुमार व योगेश महाजन ने काफी मशक्कत करके बगुले को चाइनीज डोर से छुड़ाया तथा डोर की वजह से आई चोट को भी ठीक करने की कोशिश की।

युवाओं ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि चाइनीज डोर इतनी खतरनाक है कि इसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है तथा आए दिन पेड़ों पर डोर की वजह पक्षी लटकते हुए दिखाई देते है इसलिए इस डोर पर पूर्ण रूप से रोक लगना जरूरी है तथा लोगों को भी चाहिए कि वह इस डोर का इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *