आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गैर बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा। इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, जा 27 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। तीन दिन के भीतर मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार करना होगा। पहली अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होते ही विद्यार्थियों को रोलऑन आधार पर जमा एक में दाखिला देकर नियमित पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि यदि किसी अध्यापक का इस दौरान स्थानांतरण हुआ हो, तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य या मुख्य अध्यापक संबंधित अध्यापक को कार्यभार मुक्त करने से पूर्व परीक्षाओं से संबंधित प्रक्रियाओं को पूर्ण करें।
बच्चों के अभिभावकों से उनके रिपोर्ट कार्ड भी साझा किए जाएंगे। इसमें अभिभावकों को यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे किन-किन विषयों में कमजोर हैं। हर साल बच्चों की परफॉर्मेंस को अभिभावकों से शेयर करने के लिए ई-संवाद कार्यक्रम करवाया जाता है। इसमें पूरे साल बच्चों की हाजिरी का रिकॉर्ड, उनके माक्र्स, रिजल्ट और अन्य जानकारियां अभिभावकों को भी उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। इससे उन्हें पीटीए की बैठक के साथ ही घर बैठे भी बच्चों से जुड़ी जानकारियां मिल जाती हैं।