आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राहुल गांधी को मोदी की टीआरपी बताए जाने वाले ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस भडक़ गई है। ममता बनर्जी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह भाजपा ही है, जो राहुल गांधी को चर्चित करती है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी जब तक विपक्ष के नेता के तौर पर रहेंगे, तब तक पीएम नरेंद्र मोदी से लडऩा मुश्किल रहेगा। अब उनके बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की पीएम नरेंद्र मोदी से डील हुई है। वह पीएम मोदी के इशारे पर ही काम कर रही हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए एक डील हुई है।
चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर बोल रही हैं। पीएम मोदी और दीदी के बीच कांग्रेस एवं राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए डील हुई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद को ईडी और सीबीआई की रेड से बचाना चाहती हैं, इसलिए वह अब कांग्रेस के खिलाफ बोल रही हैं। इस बात से पीएम नरेंद्र मोदी खुश होंगे। इससे पहले रविवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा संसद को बाधित कर रही है। वह फिलहाल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हीरो वाली छवि पेश कर रही है। उनके ब्रिटेन में दिए गए बयान को मुद्दा बना रही है।