जापान संग स्वाद और संवाद, पीएम मोदी-फूमियो किशिदा में कई मुद्दों पर चर्चा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। कोविड-19 महामारी के बाद भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए दोनों ने व्यापक चर्चा की। चर्चा के बाद जापान के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस बैठक की। प्रेस बैठक में मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री किशिदा और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री किशिदा और मैं कई बार मिले हैं और हर बार, मैंने भारत-जापान संबंधों के प्रति उनकी सकरात्मकाता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है, इसलिए, आज की उनकी यात्रा हमारे आपसी सहयोग का मोमेंटम बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं। वहीं जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि मैंने आज पीएम मोदी को हिरोशिमा में होने वाले जी-7 समिट के लिए न्योता दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। मैं भारत की धरती से आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर अपना विजन साझा करूंगा। इस दौरान, भारत और जापान के बीच दो अहम समझौते हुए। इनमें पहला जापानी भाषा में एमओसी (सहयोग ज्ञापन) के नवीनीकरण से संबंधित है। इसका उद्देश्य अनिवार्य रूप से उच्च स्तर की भाषा सीखने पर ध्यान केंद्रित करना है। वहीं, दूसरा समझौता मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेलवे परियोजना से संबंधित है। दूसरे समझौते में इस परोयोजना के लिए 300 अरब के जेआईसीए ऋण पर नोटों का आदान-प्रदान था। बुलेट ट्रेन परियोजना पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत, जापान के बीच ऋण समझौते की चौथी किश्त पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही नेताओं ने परियोजना के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति का जायजा भी लिया।

किशिदा को चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हैदराबाद हाउस में किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने पीएम किशिदा को चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट में दी। मोदी और किशिदा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें जापान के प्रधानमंत्री मोदी के साथ लस्सी बनाने वाली लकड़ी को घुमाते और गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *