आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश गोगु शर्मा ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भेंट कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतराड़ी में चल रहे रिक्त पदों को तुरंत भरने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यह पांच से छह ग्राम पंचायतों का एकमात्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है। स्कूल में साइंस व अन्य विषय के अध्यापकों व अन्य कर्मचारी के कई पद पिछले काफी लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के कारण स्टूडेंट्स को मजबूरन गांव से 50 किलोमीटर दूर जाकर किराए पर कमरे लेकर अन्य स्कूलों में पढाई करनी पड़ रही है,जबकि कुछ स्टूडेंट्स को घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण मज़बूरी में न चाहते हुए भी अन्य विषय में पढाई करनी पड़ रही है।
उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि इन सभी रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान
शिक्षा मंत्री ने उन्हें इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।