आवाज़ ए हिमाचल
29 दिसंबर।राष्ट्रीय फैशन प्रद्योगिकी संस्थान कांगड़ा में मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर और राष्ट्रीय फैशन प्रद्योगिकी संस्थान कांगड़ा के बीच एक एमओयू साइन हुआ ।यह एमओयू राष्ट्रीय फैशन प्रद्योगिकी संस्थान कांगड़ा के निदेशक आकाश देवांगन और आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार के बीच संस्थान के रिसर्च असिस्टेंट धर्मेंद्र और आईटीआई शाहपुर के समूह अनुदेशक अभिषेक बगवान की उपस्थिति में साइन हुआ।
आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं तरुण कुमार ने बताया कि इस एमओयू के साइन हो जाने से अब आईटीआई शाहपुर के प्रशिक्षु समय – समय पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान कांगड़ा में जाकर परिधान क्षेत्र में अग्रिम प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जहां दोनों संस्थानों के प्रशिक्षु एक दूसरों को अच्छी तरह से जानेंगे , वहीं हमारे संस्थान के प्रशिक्षुओं को परिधान क्षेत्र में उनकी तरह नवीनतम ज्ञान भी प्राप्त होगा । साथ ही अब दोनों प्रशिक्षण और अनुसंधान क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे ।