मोतला ट्रॉफी पर भटियात स्टनर टीम का कब्जा

Spread the love

फाइनल मैच में कुठारा टीम को 110 रन से हराया।

आवाज़ ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, मोतला(धुलारा)। मोतला में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज  बृहस्पति वार को हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भटियात स्टनर व कुठारा टीम के बीच हुआ। जिसको  भटियात स्टनर टीम ने 110 रन से जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

फाइनल मैच में भटियात स्टनर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 237 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुठारा की टीम 127 रन ही बना सकी और  ऑल आउट हो गई। इस तरह भटियात स्टनर टीम ने इस मैच को अपने नाम किया। भटियात स्टनर टीम की तरफ से आर्यन भसरा ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया तथा इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज भी आर्यन भसरा ही रहे।

फाइनल मैच से पहले इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच भी आज ही खेला गया। सेमीफाइनल मैच भटियात स्टनर व बलाणा टीम के बीच हुआ। सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भटियात स्टनर की टीम ने 12 ओवर में 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलाणा की टीम ने 172 ही बना पाई। भटियात स्टनर टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 3 रन से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दीपक गुप्ता (दादा) रहे जिन्होंने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच ढिल्लो रहे।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में छलाड़ा पंचायत के उपप्रधान शमशेर सिंह राणा ,गरनोटा पंचायत के उप प्रधान अरुण शर्मा तथा मोतला पंचायत के उपप्रधान संजीवन राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। शमशेर सिंह राणा, अरुण शर्मा, व संजीवन राणा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए युवक मंडल मोतला व प्रतियोगिता के आयोजक नितिन शास्त्री व अनिल शर्मा की जमकर तारीफ की। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11,000 व  उपविजेता टीम को  8100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *