आवाज़ ए हिमाचल
रामपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के चगाओ में जनपुरी के पास एक मारुति कार सड़क से 20 फीट नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में चालक प्रदीप कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक का 9 वर्षीय बेटा गंभीर घायल हुआ हे, जिसका उपचार परियोजना अस्पताल छोलतु में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे की पुष्टि करते हुए DSP भावानगर नरेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे चगाओ से टापरी आ रही मारुति कार सड़क से उतरकर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे की सूचना चगाओ निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टापरी पुलिस चौकी से ASI सुनील की अगुवाई में HC विजय कुमार, कुन्नी लाल, पंकज वर्मा की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया, लेकिन तब तक चालक प्रदीप कुमार की मौत हो चुकी थी। वहीं 9 वर्षीय सूर्यश घायल मिला, जिसे तुरंत छोलतु अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देर उसे रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। चालक की पहचान 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र दूनीचंद निवासी गांव जनकपुरी चगाओ के रूप में हुई है।