आवाज़-ए-हिमाचल
27 अक्टूबर : राम गोपाल मंदिर डमटाल के जंगल में खैरों के पेड़ों पर माफिया ने कुल्हाड़ी चला दी है। रविवार रात माफिया के सदस्य खैर के 15 पेड़ों को काटकर ले गए हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इससे पहले भी कई बार पेड़ों पर माफिया कुल्हाड़ी चला चुका है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस थाना और मंदिर प्रशासन का कार्यालय केवल दो किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद वन माफिया खैर कटान को अंजाम दे रहा है। मंदिर के गार्ड ने बताया कि कुछ दिन पहले नौ पेड़ काटे गए थे और इसकी शिकायत पुलिस थाना डमटाल में दर्ज करवा दी थी। रविवार रात छह और पेड़ काटे गए हैं और इस संबंध में शिकायत पुलिस थाना डमटाल में दर्ज करवाई है। वहीं इंदौरा के एसडीएम ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि मामला ध्यान में नहीं था, लेकिन यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।