आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्र व मैदानी इलाकों में 17 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने इस बीच 2 दिन 13 व 14 मार्च को तूफान चलने और आसमानी बिजली चमकने को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई, जिससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी भी दर्ज की गई।
ऊना में 32 डिग्री तापमान दर्ज
ऊना जिले में सबसे अधिक 32 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह शिमला में 19.4, सुंदरनगर में 27.5, भुंतर में 27.4, कल्पा में 18.0, धर्मशाला में 24.2, सोलन में 26.5, कांगड़ा में 27.7, मंडी में 28.8, बिलासपुर में 28.5, हमीरपुर में 29.3, चम्बा में 26.6, नारकंडा में 13.4, कसौली में 24.7 व कुफरी में 13.6 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।