सोलन में शराब ठेकों की नीलामी से 105 करोड़ कमाएगा विभाग 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सोलन ।प्रदेश के सोलन जिला में शराब के शौकीन लोग 105 करोड़ से भी ऊपर की शराब गटक जाएंगे। आबकारी व कराधान विभाग ने इस बार की नीलामी में 15 से 20 प्रतिशत की दर से शराब के दामों में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश भर में शराब के ठेकों की नीलामी 16 से 18 मार्च तक की जाएगी तथा इसके लिए इच्छुक ठेेकेदारों के लिए आवेदन जमा करने व नीलामी का शैड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी 16 से 18 मार्च तक होगी। सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, पांगी, किन्नौर और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी 16 मार्च को होगी। इनके लिए आवेदन 14 और 15 मार्च को लिए जाएंगे।

शिमला, बिलासपुर, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और नूरपुर के ठेके 17 मार्च को नीलाम होंगे। आवेदन 15 और 16 मार्च को होंगे। मंडी, सिरमौर, चंबा व ऊना के ठेके 18 मार्च को नीलाम होंगे। इनके लिए आवेदन 16 और 17 मार्च को होंगे। शराब के एक यूनिट के लिए से एक व्यक्ति के एक से अधिक आवेदन मंजूर नहीं होंगे। शैड्यूल के अनुसार सोलन में जिला परिषद हॉल, कांगड़ा में लायंस क्लब श्यामनगर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति व पांगी के जिला परिषद हॉल कुल्लू, किन्नौर के बचत भवन रिकांगपिओ और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी और आवेदन बचत भवन हमीरपुर में होंगे। शिमला के सामुदायिक भवन न्यू शिमला, बिलासपुर के जिला परिषद हॉल, नूरपुर के उप आयुक्त कर एवं आबकारी कार्यालय व बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के ठेकों की नीलामी व आवेदन बीबीएनआईए हॉल में होंगे। मंडी के विपाशा सदन, सिरमौर के एसएफडीए हॉल नाहन, चंबा के बचत भवन और ऊना के ठेकों की नीलामी और आवेदन बचत भवन में लिए जाएंगे। सोलन के शराब के ठेकों की नीलामी 16 मार्च को सोलन स्थित जिला परिषद हॉल में आयोजित होगी। इस वर्ष 105 करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।

वर्ष 2018 के दाम

2018 में बिके शराब के ठेकों में सोलन के माल रोड का शराब का ठेका 1.83 करोड़, डीसी ऑफिस के निकट 95 लाख, ओल्ड कोर्ट रोड 1.60 करोड़, न्यू बस स्टैंड 1.7 करोड़, कोटलानाला के दो ठेके 2.3 करोड़, शामती का ठेका 95 लाख, ओच्छघाट 1.60 करोड़, बाइपास सोलन 1.96 करोड़, सपरून 1.22 करोड़, लवीघाट के दो ठेके 1.17 करोड़, सलोगड़ा 1.47 करोड़, गंभरपुल के तीन ठेके 1.76 करोड़, जयनगर 1.41 करोड़, लूनपुल के चार ठेके 1.26 करोड़, सुबाथू 2.63 करोड़, कुठाड़ 1.15 करोड़, धर्मपुर 2.50 करोड़, गढख़ल 2.40 करोड़, कसौली 2.24 करोड़, सनवारा 1.19 करोड़, सुक्खीजोहड़ी 1.55 करोड़, परवाणू 1.41 करोड़, परवाणू बस स्टैंड का 1.69 करोड़, परवाणू बस स्टैंड एल टू का 1.58 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था।

सोलन जिला में 128 शराब ठेके

प्रदेश में 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए शराब के ठेकों की नीलामी 15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर की जाएगी। वर्ष 2017-18 से ही प्रदेश में शराब के ठेकों का दस फीसदी शुल्क बढ़ाकर इसका नवीनीकरण किया जाता रहा है। वर्ष 2022-23 के लिए सोलन जिला में 94 करोड़ रुपए के शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी तथा विभाग ने इस बार 105 करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। सोलन जिला के तहत कुल 128 ठेके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *