पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने आयुष विभाग द्वारा लगाए विभागीय प्रदर्शनी में की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

संजीव शर्मा, धर्मशाला/पालमपुर। राज्य स्तरीय होली महोत्सव के शुभारंभ के दौरान माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने आयुष विभाग द्वारा लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी में शिरकत की, जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा पंचकर्म इत्यादि के बारे एलईडी के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध औषधीय पौधों व उनकर विस्तृत सचित्र बुक को भी देखा। इन स्थानीय उपलब्ध औषधीय पौधों के बारे में पहली बार ऐसी जानकारी विभाग द्वारा जुटाने के लिए उन्होंने उपमंडल आयुष कार्यालय पालमपुर की सराहना की।

उपमंडल आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वनिता शर्मा ने उनको रुद्राक्ष का पौधा तथा आयुष विभाग के तकनीकी सहयोग से मिशन धनवंतरी के तहत स्वयं सहायता समूहों से तैयार करवाए गए हर्बल उत्पादों को भी भेंट किया। इस मिशन के तहत विश्व पूजिता ग्राम संगठन जोकि ब्लॉक प्रागपुर से यहां इन उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्री हेतु स्टाल लगाने आए है, उनका भी माननीय महोदया ने अवलोकन किया तथा इस मिशन को पालमपुर सबडिविजन में आने वाले सभी विकास खंडों में भी करने का आग्रह किया, जिसके लिए आदरणीय उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वनिता शर्मा ने उनको कुछ दिन पहले इस संदर्भ में राज्य औषधीय पादप बोर्ड से जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार द्वारा करवाई गई ट्रेनिंग से अवगत करवाया, जिसमें इस उपमंडल के सभी आयुष चिकित्सकों तथा फार्मेसी ऑफिसर्स ने भाग लिया था। तीन विकास खंडों में मिनी हर्बल गार्डन को इस वर्ष स्थापित करने की विभागीय योजना से भी अवगत करवाया।

इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी एसएमपीबी डॉ. सुनील कुमार ,सबडिविजन पालमपुर नोडल अधिकारी डॉ. विजय करण, डॉ. अंकुश, डॉक्टर आशिमा, डॉ. ईशा महाजन डॉ. रुचि डॉ. अखिल एवं आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राकेश कुमार, नितिन कपूर, साहिल गुप्ता आशीष मिश्रा, इंदु भंडारी एवं प्रियंका शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *