आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। बुधवार को हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में गांव बिल्लाँवाली के उप स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
परियोजना अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है, ताकि वो सभी स्वस्थ रह सके। स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश मल्होत्रा ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया व भोजिया डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से दांतों की नि:शुल्क जांच की गई। डॉ. अविजीत अवसथी और डॉ. कुलदीप कौर ने लोगों को दांतों की सफ़ाई व सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। इस स्वास्थ्य शिविर में 203 महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
इस शिविर के दौरान सी.एच.सी. बद्दी की तरफ से ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश, सुमंगल, आशा कार्यकर्ता व संस्था के कार्यकर्त्ता डॉ. अविरल सेक्सेना, संदीप यादव, संदीप कुमार, कंचन, कविता , शिवानी, अंजू, वैष्णवी, रीना, मीना, रक्षा आदि मौजूद रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर में संस्था के (सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ) डॉ. अविरल सक्सेना एवं डीटी. वैष्णवी शर्मा (पोषण विशेषज्ञ) ने शिविर में आई महिलाओं और नवजात शिशु के देखरेख के बारे जानकरी दी।